आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री मोदी का सपनाः अनुराग ठाकुर

रविंद्र रवि जैसा विधायक ज्वालामुखी को मिलना बड़े सौभाग्य की बात होगी ज्वालामुखी

Self-reliant India Prime Minister Modi's dream: Anurag Thakur
आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री मोदी का सपनाः अनुराग ठाकुर

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर आए केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कथोग, सीहोरपाई और आधवाणी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है और आज उसे सार्थक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में आज मिसाइल बन रही है हेलीकॉप्टर बन रहे हैं और अब देश में हवाई जहाज भी बनने जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की वजह से है, उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह रवि जैसा नेता ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को मिले इससे बड़ी सौभाग्य की बात और कोई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली और हिमाचल में मां-बेटे ही चला रहे हैं कांग्रेस पार्टीः अमित शाह

उन्होंने काम करके दिखाया है और उनमें काम करने का जज्बा है। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर बहुत दूर तक ले जाने वाले राजनेता साबित होंगे। इससे पूर्व उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जनता के समक्ष विस्तार पूर्वक बखान किया और बताया कि कांग्रेस सरकार सदैव लोगों के हितों के खिलाफ काम करती है।

आज भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में है, तो पूरे देश का विकास हो रहा है। पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है, कभी कांग्रेस की भी डबल इंजन की सरकार रही थी परंतु उस सरकार ने जनता के साथ किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है और ज्वालामुखी में भी कमल खिले इसके लिए सभी आगे बढ़कर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।