घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के बरोटा में चुनावी संध्या कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुरः मतदान के अधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर हम शत प्रतिशत मतदान कर परोक्ष रूप से राष्ट्र भक्ति भाव को इंगित करते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर अनुराग चंद्र ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत बरोटा क्षेत्र में आयोजित चुनावी संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि कम मतदान वाले केन्द्रों पर लोगों को प्रोत्साहित करने तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीव) कार्यक्रम के तहत निर्वाचन जागरूकता के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। हमें किसी लोभ, लालच और प्रलोभन से स्वतंत्र व निष्पक्ष भाव से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को अक्ष्क्षुण रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर नटराज संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं ने समूहगान, लोकगीत के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ेंः ‘गरीब वर्ग के उत्थान के लिए ही मैंने बदला राजनीतिक दल‘: काजल

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं स्वीप सेल के विद्यार्थियों ने समूहगीत व फलैश मॉब के माध्यम से क्षेत्र की जनता को मतदान करने के प्रति जानकारी दी। स्थानीय बालिका वैषणवी ने मतदान के महत्व पर विचार रखे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मतदान जागरूकता पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान बरोटा में स्थापित मतदान जागरूकता सैल्फी स्टेण्ड पर ग्रामीण जनता में मतदान की प्रतीक सैल्फी ली तथा सोशल मीडिया पर अपलोड की। बिलासपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र के लददा में भी चुनावी संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक और लोकगीत से मतदाताओं को जागृत किया गया।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।