‘गरीब वर्ग के उत्थान के लिए ही मैंने बदला राजनीतिक दल‘: काजल

'I changed political party only for the upliftment of the poor': Kajal
ओपीएस की मांग को पूरा करने के लिए हैं गंभीर!

कांगड़ाः कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पवन काजल ने कहा विकास के आधार पर वह जनता से चुनाव में समर्थन मांगने आए हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास और गरीब वर्ग के उत्थान के लिए ही उन्होंने राजनीतिक दल बदला है। और दल बदलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्होंने विकास की 16 मांगे रखी जिनमें ग्यारह का उद्घाटन, शुभारंभ कर जनता को समर्पित कर चुके हैं। काजल मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शमीरपुर, देहरिया, ज़मानाबाद, अब्दुल्लापुर पंचायतों में जन समर्थन मांग रहे थे।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वो खुद सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस की मांग को पूरा करने के लिए गंभीर है। और आने वाले समय में भाजपा ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर हिमाचल में कर्मचारियों के चिर लंबित इस मांग को पूरा करेगी। काजल ने कहा कि शमीरपुर, देहरिया, ज़मानाबाद, अब्दुल्लापुर पंचायतों की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए 23 करोड़ रुपए से पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

साथ ही पंचायतों के संपर्क सड़क मार्ग को कांगड़ा शहर से जोड़ने के लिए लगभग डेढ़ करोड रुपए से सड़क का विस्तारीकरण करवाया गया है। काजल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा हिमाचल में सरकार रिपीट कर नया रिवाज बनाने जा रही है और इस रिवाज में हर ग्रामीण की आहुति डालना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल युवा कांग्रेस को मनाने में जुटे राजीव शुक्ला, सिखाया एकता का पाठ

उन्होंने ग्रामीणों से मतदान के दिन अपने वोट का प्रयोग अवश्य करने की अपील करते हुए कहा कि यह वोट मशीन के प्लास्टिक के बटन को नहीं, बल्कि हिमाचल में भाजपा के नया इतिहास लिखने का गवाह बनेगा। मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कांगड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा करवाए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी ने अगर अपने विधायक काल में क्षेत्र का विकास करवाया होता तो उन्हें लगातार दो चुनावों में हार का सामना ना करना पड़ता। विभिन्न पंचायतों में भारी संख्या में महिलाओं युवाओं और ग्रामीणों ने विधायक काजल का स्वागत किया और आने वाले चुनावों में एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान भी किया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।