कांगड़ा और बड़ोह ब्लॉक में होगा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर विशेष शिविर का आयोजन!

Special camp on 'Beti Bachao Beti Padhao' will be organized in Kangra and Baroh blocks!

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सीडीपीओ कांगड़ा वंदना कटोच द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कांगड़ा और बड़ोह ब्लॉक में सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इन कार्यक्रमों का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जाएगा और यह कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 24 जनवरी 2023 तक चलेंगे।

यह भी पढ़ेंः  जो खिलाड़ी नेशनल टीम में लेगा हिस्सा, उसे मिलेगा एक लाख का नगद पुरस्कारः काजल

उन्होंने बताया 18 जनवरी को हस्ताक्षर प्रतियोगिता के माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी और 24 जनवरी को एक रैली के माध्यम से इस योजना का समापन होगा, और प्रतिदिन विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी जिनका उद्देश्य लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मूल्यों के प्रति जागरूक करना होगा।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।