दिवंगत कर्मचारी सुरेश गौतम को कर्मचारियों की श्रदांजलि

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। पालमपुर

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर आज कांगड़ा के अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों ने अपने दिवंगत कर्मचारी सुरेश गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित की इस आशय की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने बताया की 30 अप्रैल, 2018 को जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सुरेश गौतम बिलासपुर के कर्मचारियों के साथ दिल्ली में पेंशन बहाली के आंदोलन में शामिल होने गए थे और वापसी में आज ही के दिन एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए उन्हीं की याद में एनपीएस कर्मचारियों ने आज उनका तीसरा शहीदी दिवस मनाया।

कर्मचारियों ने प्रण लिया की सुरेश गौतम की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और पेंशन बहाली तक यह आंदोलन जारी रखा जाएगा। जिला प्रधान ने कहा कि कांगड़ा के 20 खंडों में संगठन की 20 खंड कार्यकारणी ने यह श्रद्धांजलि समारोह मनाया और कोविड-19 नियमों का पालन कर श्रदांजलि अर्पित की सभी कर्मचारियों ने सरकार से मांग की सुरेश गौतम की पत्नी को अभी तक करुणामूलक आधार पर नौकरी नहीं मिल पाई है।

अतः सरकार उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान करें और केंद्र की 2009 की अधिसूचना को जारी कर तत्काल पेंशन का लाभ परिवार को दिया जाए, जिला प्रधान ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में 9 कर्मचारियों की कोविड की बजह से सेवा के दौरान मृत्य हो चुकी है। आज संगठन ने उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किए और सरकार से आग्रह किया कि 2009 की अधिसूचना को तत्काल एनपीएस कर्मचारियों के लिए लागू किया जाए, जिससे दिवंगत कर्मचारी के परिवार को परिवारिक पेंशन का लाभ मिल सके।