स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बड़ी लापरवाही

154 लाभार्थी बिना वेक्सिनेशन के भेजे वापस

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर लगातार टीकाकरण जारी है। अभी वेक्सिनेशन महाअभियान के तीसरे चरण के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण किया जाएगा, लेकिन मंडी जिला के स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाएं धराशाई हो गई हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत पीएचसी धारंडा के तहत सब सेंटर जुगाहण के मिडिल स्कूल में बीते वीरवार को पंजीकृत 154 लाभार्थियों का टीकाकरण नहीं हो पाया। इसका कारण पीएचसी चौक द्वारा वैक्सीन मुहैया नहीं करवाने के कारण हुआ है।

पीएचसी धारंडा में स्थापित वेक्सिनेशन सेंटर पर तो लाभार्थी पहुंंचे, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा केंद्र को वैक्सीन ही नहीं भेजी गई। बता दें कि पीएचसी चौक द्वारा धारंडा में स्थापित वैक्सिनेशन केंद्र को वैक्सीन भेजी जानी थी, लेकिन पीएचसी चौक में स्टाक होने के बावजूद लोगों को बिना वैक्सिनेशन के अपने घर वापस लौटना पड़ा। इनमें स्थानीय लोगों के साथ कई बुजुर्ग सुबह से लेकर शाम तक वैक्सीन आने के इंतजार में टकटकी लगाए देखते रहे, लेकिन शाम को सभी लाभार्थियों के हाथ में असफलता ही लगी।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर बरती गई लापरवाही को लेकर जिला परिषद जसवीर सिंह और पंचायत समिति सदस्य कलौहड़ महेश शर्मा द्वारा कड़ा विरोध जताया गया है। उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार अपना विकराल रूप धारण कर रही है और इससे बचाव को लेकर वेक्सिनेशन का महा अभियान शुरू किया गया है, लेकिन इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीन नहीं भेजने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली की पोल खुल गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा छातर और जुगाहण के लिए वैक्सिनेशन केंद्र तो बना दिया गया। वैक्सिनेशन करवाने आए लोग शाम तक वैक्सीन का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें वैक्सिन उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों की जबाब तलबी कर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए। इस संबंध में डॉ. अविनाश पंवर बीएमओ स्वास्थ्य खंड रोहांडा का कहना है कि कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर पीएचसी धारंडा के तहत सब सेंटर जुगाहण में बीते वीरवार को कोई भी वैक्सिनेशन ड्राइव आयोजित नहीं किया गया है।