ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ट्राईडेंट ग्रुप देगा 1500 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण

अखिलेश बंसल। बरनाला

पंजाब राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी ग्रामीण कौशल योजना के तहत, टेक्सटाइल उद्योग में अग्रणी ट्राइडेंट उद्योग समूह ने पंजाब कौशल विकास मिशन (पी एसडीएम) के साथ मिलकर 1500 नौजवानों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। जिसको लेकर ट्राइडेंट उद्योग समूह के धौला परिसर का जायजा लेने पहुंची पीएसडीएम की टीम ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपलब्ध की हुई बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण स्थानों और आवासीय सहूलतों को देखते ट्राईडेंट की सराहना की।

उद्योग समूह के प्रवक्ता ने बताया कि पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की मार्गदर्शन में, ट्राइडेंट ग्रुप ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक व्यापक आवासीय प्रोग्राम प्रदान कर रहा है। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को छात्रावास, वस्त्र और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी और कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित छात्रावास ब्लॉक और केयरटेकर नियुक्त कर दिए
गए हैं।

प्रशिक्षणार्थियों को टेक्सटाइल और वस्त्रों के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिन जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे उनमें बरनाला, बठिंडा, संगरूर, फाजिल्का और मानसा जिले शामिल हैं। पहले बैच में 210 प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे और अगले 10 दिनों के भीतर पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।

15-35 वर्ष की आयु के युवाओं को प्रशिक्षित करना लक्ष्य
गौर हो कि ग्रामीण कौशल योजना या डीडीयू-जीकेवाई भारत सरकार की युवा रोजगार योजना है। DDU-GKY का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती 25 सितंबर 2014 को किया गया था। इसका लक्ष्य 15-35 वर्ष की आयु के युवाओं को प्रशिक्षित करना है। डीडीयू-जीकेवाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का एक हिस्सा है, जो ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता को जोडऩे के दोहरे उद्देश्यों के साथ काम करता है और ग्रामीण युवाओं के करियर की आकांक्षाओं को पूरा करता है।