पालमपुर नगर निगम के लिए किए वादे पूरे कर रही भाजपा : त्रिलोक कपूर

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर के विकास में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी। यह शब्द भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। इस अवसर पर कपूर ने बताया कि ग्राम पंचायत पडियारखर के अंतर्गत ओर्डर गांव में जनता से संवाद अवसर पर चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कृपा पूर्वक डेढ़ करोड़ की लागत से ध्रमण, सुंगल, मठ, पडियारखर लछुं, सरसोआ और पुरानी पलम के लिए अलग-अलग दो पेयजल योजनाओं के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य कल से शुरू हो रहा है, और यही नहीं जल जीवन मिशन के तहत 3 करोड़ की एक और पेयजल योजना जो ग्राम पंचायत स्पैडू, नैन, ननाहर, रजेड, पडियारखर और सुंगल के लिए भी स्वीकृत हुई है, जिसका कार्य भी इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। कपूर ने बताया कि ओर्डर ग्राम वासियों के आग्रह पूर्वक मेन रोड से ओर्डर गांव की सडक़ मार्ग जोकि लगभग 1 किलोमीटर है को कंक्रीट वाली सडक़ वने इसके लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए हैं। इसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडवाडी में पहुंच कर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेंट किया। इस मौके पर बीएमओ डॉ मीनाक्षी गुप्ता सहित स्वास्थ्य कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कपूर ने बताया कि घुघर खिलडु वार्ड से रहे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिन्हा के आग्रह पूर्वक घोगरा बस्ती घुघर में चल रहे पक्की सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। तदोपरांत भाजपा नेता ने त्रिलोक कपूर ने अचानक बंदला से गुजरने वाली क्षतिग्रस्त हुई देई कुलह का भी मौके पर जाकर जायजा लिया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से यह आग्रह किया कि क्षतिग्रस्त कुलह का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। इस अवसर पर बंदला गांव के कई किसान और बिंदिया युवक मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।ाजपा नेता कपूर ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कलुंड द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर चिनार का पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। कपूर ने कहा कि कोरोना जैसी इस महामारी के दौर में जहाँ इंसान अपने जीवन की रक्षा के लिए चिंतित है, वही इंसान को जाने अनजाने में ही सही यह महामारी एक सीख भी दे रही है कि हमें अपने पर्यावरण को किस तरह सुरक्षित रखना चाहिए।