कोरोना फ्रंटलाइन टीम ने साफ की रास्ते की कंटीली झाड़ियां

नरेश धीमान। योल

पदर ग्राम पंचायत के कोरोना फ्रंटलाइन टीम ने रविवार को होटल यात्री निवास के पास जो रास्ता गांव के लोगों के आने जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है, उस रास्ते की कंटीली झाड़ियों को और फूलनु को स्थानीय युवा साथियों के द्वारा साफ किया गया। पिछले कल ही गांव की एक वृद्ध महिला का देहांत हुआ और शव को लेकर उनकी अंतिम यात्रा के दौरान यहां से गुजरे तो लोगों को वहां से आने-जाने में बहुत दिक्कताें का सामना करना पड़ा था।

तभी युवा टीम ने यह फैसला लिया कि हम इस रास्ते की साफ-सफाई करेंगे, तो उसी कड़ी में गांव के फ्रंटलाइन टीम के द्वारा उस रास्ते की आज साफ-सफाई की गई और उनके घर को और आसपास वार्ड-2 में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया, ताकि हमारे गांव में करोना महामारी ना फैल सके टीम के मुख्य सदस्यों में मोंटू कुमार, ऋषभ, दिक्षित, साहिल वालिया, देवराज वालिया, सैफी कुमार और उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने अपना अपना सहयोग दिया।