कहां गए प्रवक्ता कैडर संख्या के 3386 पद, समीक्षा करें विभाग : विजय हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

11 जून, 2009 को जारी भर्ती पदोन्नति नियमों में प्रवक्ता स्कूल कैडर की संख्या 14633 वर्णित है, जबकि 20 सितंबर, 2010 को अधिसूचित नियमों के तहत पीजीटी के 1500 पदों व भावी पदों का संयुक्त सृजन अधिसूचित किया है। इससे पता चलता है कि प्रवक्ता वर्ग में कुल पदों की संख्या 16530 है, मगर प्रवक्ता स्कूल न्यू कैडर में इन पदों की संख्या 12028 दर्शाई जा रही है। ऐसे में 4502 पद अलग से नोटिफ़ाई होने चाहिए, जो अब न हुए।

यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ राज्य महासचिव विजय हीर ने बताया कि प्रवक्ता वर्ग में पदों की असल संख्या अंग्रेज़ी विषय में 2072, हिन्दी में 1892, इतिहास में 1872, राजनीति शास्त्र में 1890, आईपी में 1677, अर्थशास्त्र में 1245, गणित में 1107, भौतिकी में 823, रसायन विज्ञान में 823, जीवविज्ञान में 653, कॉमर्स में 1678 , संस्कृत में 273, भूगोल में 243, समाजशास्त्र में 147, गृह विज्ञान में 17, संगीत में 77, लोक प्रशासन में 30, मनोविज्ञान में 11 पद मौजूद हैं।

यानि प्रवक्ता कैडर में 16530 पद हैं और टीजीटी शिक्षकों का प्रमोशन में 50 फीसदी कोटा है। यानि 8265 पदों को टीजीटी कैडर से पदोन्नति से भरा जाना है, मगर 30 नवंबर, 2020 को उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक आरटीआई में स्पष्ट किया है कि प्रवक्ता स्कूल न्यू कैडर में केवल 12028 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से टीजीटी के लिए पदोन्नति शेयर मात्र 5217 पद हैं और इनमें से 4540 पद भरे गए हैं, जबकि पीजीटी, प्रवक्ता स्कूल न्यू या प्रवक्ता कैडर के पदों की असली संख्या 16530 है और टीजीटी के लिए 8265 पद प्रमोशन कोटा के रूप में मिलने चाहिए। ऐसे में टीजीटी के लिए पदोन्नति में हजारों पद उपलब्ध नहीं होंगे।

विजय हीर ने बताया कि शिक्षा विभाग के एक अन्य आरटीआई में पीजीटी कैडर की पद संख्या 11351 बताई है एवं विभाग द्वारा के पदों की संख्या अंग्रेज़ी विषय में 1450, हिन्दी में 1350, इतिहास में 1338, राजनीति शास्त्र में 1342, आईपी में 1677, अर्थशास्त्र में 684, गणित में 668, भौतिकी में 434, रसायन विज्ञान में 466, जीवविज्ञान में 348, कॉमर्स में 1094 , संस्कृत में 202, भूगोल में 138, समाजशास्त्र में 102, गृह विज्ञान में 6, संगीत में 52 पद दर्शाई है, जिससे टीजीटी प्रमोशन कोटा 4879 पद दिखाया जा रहा है।

विभाग के इन आंकड़ों से टीजीटी के पीजीटी, प्रवक्ता व प्रवक्ता स्कूल न्यू पदोन्नति कोटा 8265 की बजाय 4879 पद दिखाने से पदोन्नति के 3386 पद समाप्त हो रहे हैं और टीजीटी कला हेतु प्रमोशन के बैकलॉग में पदों की संख्या इतने पद रिक्त होने पर भी भी कम दिखाई जा रही है, जिससे पात्र होने के बावजूद शिक्षक पदोन्नत नहीं हो रहे। इसके अलावा 30 जनवरी, 2012 को हेडमास्टर केडर के पदों की संख्या 1078 है, मगर यह भी कम बताई जा रही है, जबकि अनेकों मिडल स्कूल 2013 से 2020 के बीच मिडल से अपग्रेड होकर हाई स्कूल बने हैं।

ऐसे में पदों की संख्या बढ़नी चाहिए न कि घटनी चाहिए, मगर इन पदों की संख्या भी सही बतानी चाहिए। विजय हीर ने कहा कि टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू और हेडमास्टर हेतु पदोन्नति सूची जारी करने हेतु संघ प्रयास करेगा और बैकलॉग भरने हेतु संघर्ष किया जाएगा।