तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा हिंदी दिवस पर बहुत अच्छी अच्छी कविताएं बोलकर सभी का मन मोह लिया।

उसके उपरांत कबीर जी के दोहे एवं रचनाओं के उपर प्रकाश डाला गया जिसमें बच्चों ने इन दोहों का अनुवाद करके अर्थ समझाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिसमें हमारी मंत्री भाषा हिंदी पर विशेष बल दिया गया।

जिसमें यह बताने का प्रयास किया गया कि हमें अपनी मातृ भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। हिंदी है हम वतन है हिंदोस्ताहन हमारा उसके उपरांत हिंदी अध्यापकों द्वारा विशेष रूप से हिंदी भाषा पर बल दिया गया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल व विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने सभी अध्यापकों और बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए अपनें संदेश में कहा की हिंदी हमारी मातृ भाषा है इसका हमें अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए और हमे अपनी मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए उसके उपरांत बच्चों के बड़े सुंदर प्रस्तुति के लिए बधाई दी इस उपलक्ष्य पर सभी अध्यापक मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें