ट्रक ऑपरेटर्स ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जलाया पुतला

Truck operators burnt the worship of BJP National President JP Nadda

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

अडानी ग्रुप द्वारा 15 दिसंबर से बिलासपुर के बरमाणा व सोलन के दाड़लाघाट दोनों सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फरमान जारी कर दिया था जिसके बाद से बीते 37 दिनों से जहां सीमेंट प्लांट बंद पड़े हैं तो साथ ही ट्रक ऑपरेटर्स सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन करने को मजबुर है। आलम यह है कि प्रदेश सरकार के साथ ट्रक ऑपरेटर्स व कंपनी प्रबंधन की तीन चरणों में बैठक आयोजित हो चुकी है लेकिन अभीतक कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है।

सीमेंट कंपनी प्रबंधन व केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाये जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने ट्रक ऑपरेटर्स के समर्थन में सर्किट हाउस बिलासपुर से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रोष रैली निकालकर अडानी ग्रुप व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अडानी ग्रुप व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला भी जलाया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस रोष रैली में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः पंचायतों में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को लेकर करें काम: डॉ. निपुण जिंदल

वहीं बंबर ठाकुर का कहना है कि प्रदेश कज कांग्रेस सरकार ट्रक ऑपरेटर्स के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है मगर केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही। प्रदेश के दोनों सीमेंट प्लांट को बंद हुए 37 दिन पूरे हो चुके है और ट्रक ऑपरेटर्स के आर्थिक हालात बद से बदतर हो चले हैं मगर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मसले में ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहे हैं और ना ही अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी से. साथ ही बंबर ठाकुर ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन के नेताओं से इस मामले राजनीति ना करते हुए एकजुटता के साथ अपने हकों की लड़ाई लड़ने की अपील करते हुए मामले को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार की नियत साफ होने की भी बात कही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।