महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वो दिन योजना के तहत जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Awareness program organized by Women and Child Development Department under Wo Din scheme
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वो दिन योजना के तहत जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को वो दिन योजना के तहत विकास खण्ड टौणी देवी की ग्राम पंचायत काले अम्ब, दाड़ी और स्वाहल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए।

यह भी पढ़ेंः गंदे नाले से पिछले 18 साल से परेशान है बद्दी के निवासी

इन कार्यक्रमों में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, अनीमिया, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्तनपान और विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष रीना कुमारी ने बेटी है अनमोल योजना की लाभार्थियों को एफडी के दस्तावेज भी वितरित किए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक किरण कुमारी, व्रिको देवी, लीला देवी, आशा वर्कर्स और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं किशोरियां भी उपस्थित रहीं।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।