गंदे नाले से पिछले 18 साल से परेशान है बद्दी के निवासी

Residents of Baddi are troubled for last 18 years due to dirty drain
गंदे नाले से पिछले 18 साल से परेशान है बद्दी के निवासी

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
मामला बद्दी के लाल बत्ती चौक के पास का है, जहां सड़क के साथ लगते गंदे नाले से लोग काफ़ी परेशान हो रहे है। स्थानीय लोगां का कहना है कि नाला हमेशा इतना गंदा रहता है कि इसके पास से निकालने में भी परेशानी रहती है, क्योंकि नाले से काफ़ी बदबू आती है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले का पानी साथ लगते खेतों में जाता है।

जिससे उनकी फ़सल ख़राब हो जाती है। उनका कहना है कि गंदे नाले से बीमारियों का भी डर लगा रहता है। गंदे नाले से कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी भी लगने का डर लगा रहता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 18 सालों से वह लोग इस समस्या से जूझ रहे है।

यह भी पढ़ेंः फोर्टिस कांगड़ा बना टेलिमेडिसिन सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का पहला निजी अस्पताल

उन्होंने एसडीएम नगर परिषद बद्दी और अधिकारियों को इस बारे में शिकायत कर चुके है। परंतु इतने सालों में आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभी इकट्ठे होकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों से मिले और गंदे नाले व कूड़े की समस्या से जल्द निज़ाद दिलाने की अपील की।

स्थानीय लोगों ने माँग उठाते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर बड़े नाले बनाकर ट्रक यूनियन के साथ लगते नाले से जोड़ना चाहिए ताकि राहत की साँस मिल सके।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।