मेरा प्रथम कर्तव्य शाहपुर जनता की हर समस्या को हल करनाः केवल सिंह पठानिया

My first duty is to solve every problem of the people of Shahpur: Kewal Singh Pathania
मेरा प्रथम कर्तव्य शाहपुर जनता की हर समस्या का हल करनाः केवल सिंह पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
आज एसडीएम कार्यालय शाहपुर में एसडीएम डॉ. मुरारी की अध्यक्षता में विधानसभा शाहपुर के पटवार सर्कल शाहपुर के सभी पटवारियों, कानूनगो एवं रेवेन्यू के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे सभी पटवारखानों के पटवारियों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें कितने केस निशान देहिओ, रिलीफ केस इंतकाल, तकसीम लंबित केसों का रिव्यू किया।
सभी पटवार सर्कल के अधिकारियों का कहना था कि ऐसी बैठक कभी शाहपुर के अंदर रेवेन्यू के कर्मचारियों के साथ नहीं हुई। जिसके सामने हम अपनी आवाज़ उठा सके। आज पहली बार शाहपुर को ऐसा विधायक मिला, जिसने हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया। जिसका हम विधायक का दिल से धन्यवाद करते है।

यह भी पढ़ेंः फोर्टिस कांगड़ा बना टेलिमेडिसिन सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का पहला निजी अस्पताल

विधायक केवल सिंह पठानिया ने खुद आगे आ कर रेवेन्यू के कर्मचारियों की समस्याओं को मांगा। जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे पहले रेवेन्यू कर्मचारियों की बैठने की व्यवस्था और भवन वेलनेस होना जरूरी है। पठानिया ने कहा कि जो भी विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता की जमीनों के केस, गरीब लोगों की रिलीफ केस और अन्य जो कार्य पेंडिंग पड़े है। उनको एक महीने में पूरा करने की कोशिश करें। जिससे जनता को कोई परेशानी न हो।

पठानिया ने कहा कि जनता ने हमें सत्ता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए चुना है और मैं शाहपुर हल्के की जनता का सेवक हूं और मेरा प्रथम कर्तव्य जनता को सुविधा देना है और यह कार्य मेरे कर्मचारियों के सहयोग से ही पूरा होगा।

इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर मुरारी लाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, सोशल मीडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय ठाकुर, तहसीलदार प्रकाश चंद आदि अन्य नायब तहसीलदार एवं पटवारी, कानूनगो मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।