बद्दी के किशनपुरा स्तिथ फौजी कॉलोनी के झुंगियों में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

Fire broke out in the slums of Army Colony located in Baddi's Kishanpura, loss of lakhs
बद्दी के किशनपुरा स्तिथ फौजी कॉलोनी के झुंगियों में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी के किशनपुरा स्थित फौजी कालोनी की झुग्गियों में लगी आग लगने से एक महिला चपेट में आ गई। इस घटना में तीन परिवारों को 5 लाख का नुक़सान हुआ जबकि सात लाख की संपत्ति को बचाया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची और आग पर क़ाबू पाना शुरू किया।

यह भी पढ़ेंः नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

अब विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। घायल महिला की पहचान राम देवी पत्नी मुन्ना लाल उत्तर प्रदेश से हुई। फ़ायर ऑफ़िसर जेपी सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौक़े पर टीम के साथ पहुँचे और आग पर क़ाबू पाया।

उन्होंने बताया कि झुग्गियों के जलने से पाँच लाख का नुक़सान हुआ और सात लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया। उन्होंने कहा दमकल विभाग की टीम के आने से पहले एक महिला आग की चपेट में आई थी जो कि घायल हुई।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।