सुक्खू सरकार ने जयराम राज के 550 से अधिक संस्थान किए डिनोटिफाई

Sukhu government denotified more than 550 institutions of Jairam Raj
वर्ष 1952 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी डैहर पुलिस चौकी की स्थापना

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जयराम राज में खोले गए 550 से अधिक संस्थानों को डीनोटिफाई कर दिया है। इसमें स्वास्थ्य, राजस्व, जल शक्ति, बागवानी, बिजली, पुलिस विभाग समेत कई दफ्तर सरकार ने बंद कर दिए हैं। ये दफ्तर जयराम राज के अंतिम माह में खोले गए थे। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मंडी जिला में 70 साल पहले खुली पुलिस चौकी को ही बंद करने का आदेश दे दिया है। जबकि इस पुलिस चौकी की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी।

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर में 70 वर्ष पहले पुलिस चौकी खोली गई थी। डैहर मंडी जिला का सीमावर्ती क्षेत्र है और बिलासपुर जिला के साथ लगता है। डी-नोटिफेशन को लेकर जल्दबाजी में सूबे के गृह विभाग के अफसरों ने जांच-पड़ताल और रिकॉर्ड मंगवाने की भी जहमत नहीं उठाई और चौकी को बंद करने के आदेश दे दिए।

बता दें कि पुलिस चौकियों को डी-नोटिफाई करने की अधिसूचना 22 दिसंबर 2022 को सरकार की ओर से जारी की गई थी। रोचक बात यह है कि यह पुलिस चौकी तत्कालीन कांग्रेस में खोली गई थी।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

वहीं मामला सामने आने के बाद सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। डी-नोटिफिकेशन की होड़ में 70 साल पहले खोली पुलिस चौकी को ही बंद कर दिया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री  का कहना है कि पुलिस चौकी डैहर 1952 में स्थापित हुई थी। गलती से डीनोटिफाई हुई है और मामला उच्च अधिकारियों में संज्ञान में लाया गया है। जल्द ही नए आदेश जारी होंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।