तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Three-day youth leadership and community development training program concluded

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एजुकेयर रीजनल रिसोर्स सेंटर कांगड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओम कांत ठाकुर आईएएस अफसर, एडीसी कांगड़ा मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में युवाओं ने अपने-अपने फीडबैक दिए कि इस तीन दिन के सेशन में उन्होंने क्या-क्या सीखा। उसके पश्चात् ओम कांत ठाकुर, आईएएस अफसर, एडीसी कांगड़ा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे युवा नेतृत्व जैसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आप युवा ये सोचें की परिवार, समाज, समुदाय, हिमाचल, भारत देश को और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः ABVP प्रदेश के 18 संगठनात्मक जिलों में 12 से 23 जनवरी तक करेगी सम्मेलन

आने वाले 2047 तक आप देश में क्या बदलाव देखना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने महिलाओं की पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में एडीसी कांगड़ा द्वारा युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में एडीसी कांगड़ा ओम कांत ठाकुर सहित केशव कुमार , हरजीत बुलर, प्रोजेक्ट मैनेजर, डीडीएमए और नरेश शर्मा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।