ABVP प्रदेश के 18 संगठनात्मक जिलों में 12 से 23 जनवरी तक करेगी सम्मेलन

ABVP will hold conference in 18 organizational districts of the state from January 12 to 23
ABVP प्रदेश के 18 संगठनात्मक जिलों में 12 से 23 जनवरी तक करेगी सम्मेलन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदेश भर में प्रत्येक जिला में जिला सम्मेलन करेगी‌। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, समाज हित व राष्ट्र हित मे कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल समस्या को उजागर ही नहीं करती बल्कि उसे समाधान तक ले जाने का कार्य करती है।

यह भी पढ़ेंः नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

विद्यार्थी परिषद् ने हमेशा ही छात्र हितों के लिए आंदोलन लड़े हैं। यह बात शिमला में एबीवीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही। एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् का यह 75वाँ वर्ष हैं। आज स्कूल से लेकर आईटीआई, आईआईटी व सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में परिषद का काम पहुंचा है।

एबीवीपी देश के सभी ज़िलों में ज़िला सम्मेलनों का आयोजन करेगी। यह जिला सम्मेलन 12 जनवरी से 23 जनवरी तक होंगे। जिनमें 24 हजार के करीब छात्र भागीदार बनेगें। इन सम्मेलनों में परिषद् की स्कूल की इकाई, महाविद्यालय इकाई, विश्वविद्यालय इकाई वह सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों से लेकर के आईटीआई के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे।

इन जिला सम्मेलनों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला के अंदर प्रत्येक शिक्षण संस्थान के छात्र भाग लेंगे। सम्मेलनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला से जुड़ी शिक्षा क्षेत्र व समाज की समस्याओं पर प्रस्ताव भी पारित करेगी।

अपने-अपने जिला में लोकल फार वोकल व अपने हाथों की कारीगरी को कैसे देश-विदेश में प्रसिद्ध किया जाए। इस पर भी सभी छात्रों से सुझाव लिए जाएंगे। छात्रों द्वारा बताए गए मुद्दों पर खुले मंच पर छात्र नेताओं द्वारा भाषण दिए जाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।