नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

Preparations in full swing for the five-day New Year fair in Naina Devi
नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला को लेकर आजकल तैयारियां जोरों से चल रही है। 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक नववर्ष मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जहां पर मंदिर की साफ सफाई का कार्य बखूबी किया जा रहा है।

वहीं पर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सभी विभागों के द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं ताकि नए साल के उपलक्ष्य पर माताजी के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से नववर्ष के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ेंः राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ

मंदिर प्रशासन, लोक निर्माण, विभाग विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग और नगर परिषद के द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है। 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक चलने वाले इन मेलों में नैना देवी नगर क्षेत्र में लगभग 400 सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा तथा चप्पे-चप्पे में पुलिस के सुरक्षा प्रहरी नववर्ष मेले के दौरान पुलिस तैनात रहेगी।

हर वर्ष कडकती सर्दी में मेलों का आगाज़ होता आ रहा है। गत दिनों बिलासपुर में मन्दिर आयुक्त एवम उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता की बैठक में नववर्ष मेले के प्रबंधों पर चर्चा हुई। व्यापक सुविधाएं श्रद्धालुओं को प्रदान करने के लिए जिलाधीश के द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

नववर्ष मेलों के प्रबंधों के ऊपर चर्चा करते हुए मन्दिर अधिकारी विपन ठाकुर ने बताया कि इस बार भी नैना देवी क्षेत्र को 9-सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा सभी सेक्टरों में सेक्टर अधिकारी इन सेक्टरों में जिम्मा संभालेंगे।

जबकि मंदिर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जेब कतरों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जाएगी। कुल मिलाकर सभी विभागों के द्वारा नववर्ष मेला को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।