हार के सदमें से बाहर निकले भाजपाः राजेश रॉकी

BJP came out of the shock of defeat: Rajesh Rocky

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश युवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष व जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश रॉकी एवं जिक्षा कांगड़ा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी पम्मी ने जारी संयुक्त ब्यान में कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना व आपत्तिजनक नारे लगाना सरासर गलत बताया है।

राजेश रॉकी ने कहा कि एक पूर्व मंत्री के सामने यह सब हुआ क्या वह उन्हें रोक नहीं सकते थें। ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग केवल भाजपा के लोग ही कर सकते हैं। ऐसे तो भाजपा अनुशासित पार्टी होने का दावा करती है और दूसरी ओर एक चुने हुए सीएम के विरूध अभद्र भाषा का प्रयोग करती है।

ऐसा लगता है कि चुनावों में जो भाजपा की करारी हार हुई है उस हार के सदमें से भाजपा अभी तक निकल नहीं पाई है। सुक्खू सरकार द्वारा भाजपा के खोले गए संस्थानों को बंद करना बिलकुल सही है। पैसे व संसाधनों के बिना इन संस्थानों को खोलना केवल भाजपा का चुनावी स्टंट था।

यह भी पढ़ेंः नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर

जब पूर्व में भाजपा सरकार बनी थी तो उन्होंने भी कांग्रेस द्वारा 6 महीनों में खुलवाए गए संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया था। अगर आज कांग्रेस सरकार ने इन बिना मतलब के संस्थानों को बंद किया तो भाजपा के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

राजेश रॉकी ने कहा कि वह सीएम सुक्खू के फैसले से बिलकुल सहमत है और उनके साथ मजबूत दीवार की तरह खड़े है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत ब्यानबाजी की वह घोर निंदा करते है।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।