कांगड़ा चेस क्लब द्वारा छठे ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

6th Open Chess Tournament inaugurated by Kangra Chess Club
कांगड़ा चेस क्लब द्वारा छठे ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा चेस क्लब द्वारा छठे ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सूद भवन कांगड़ा में हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर राजेश शर्मा एमडी बालाजी हॉस्पिटल ने शिरकत की। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर कांगड़ा चेस क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ प्रदान करके विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. राजेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि शतरंज शह और मात का खेल है और इससे खिलाड़ियों का मानसिक स्तर बहुत उन्नत बनता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य संरक्षक अमित वर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः ज्ञान ज्योती कॉलेज में दो दिवसीय स्काउॅट एण्ड गाईड के प्रशिक्षण शिविर का समापन

इस प्रतियोगिता को 3 वर्गों में बांटा गया है। कुल प्रतिभागियों की संख्या 135 है। इस प्रतियोगिता में कुल इनाम राशि ₹81,000 रखी गई है, जो अलग-अलग वर्गों में बांटी जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में ना केवल कांगड़ा अपितु हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम आदि राज्यों से भी खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

कांगड़ा चेस क्लब के सचिव विशेष जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी चंडीगढ़ से माहिरा मात्र साढ़े तीन वर्ष की है और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 66 वर्षीय प्रो. डॉ. कुलवंत राणा है, जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रिटायर्ड है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।