कांगड़ा के अब्दुल्लापुर में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम हुआ आयोजित  

Good governance week program organized towards administration village in Abdullahpur, Kangra
कांगड़ा के अब्दुल्लापुर में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम हुआ आयोजित  

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
उपायुक्त कांगड़ा के निर्देशानुसार उपमंडल कांगड़ा में जिला स्तरीय सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज अब्दुल्लापुर पंचायत में आउटरीच शिविर आयोजित किया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम अब्दुल्लापुर पंचायत के अतिरिक्त जमानाबाद और हलेडकलां ग्राम पंचायत के लोगों के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने की और मौके पर उनके साथ विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम में 23 शिकायतें लोगों द्वारा प्रशासन के समक्ष रखी गई। अधिकतर शिकायतें सिंचाई, नशा, रास्ते, सड़क प्रतिरोधक और सफाई व्यवस्था से संबंधित रही।

यह भी पढ़ेंः ज्ञान ज्योती कॉलेज में दो दिवसीय स्काउॅट एण्ड गाईड के प्रशिक्षण शिविर का समापन

मौके पर अधिकतर शिकायतों का निवारण किया गया और अन्य पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए। एसडीएम कांगड़ा ने लोगों को आगे आकर एक आदर्श समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा किसी भी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए लोगों का सहयोग सबसे जरूरी होता है। आज के कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और आम जन मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।