हिमाचल के मंडी जिला में फिर सक्रिय हुआ कोबरा गैंग

हिमाचल के मंडी जिला में फिर सक्रिय हुआ कोबरा गैंग

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोबरा नामक गैंग बहुत ही सक्रिय हुआ है। यह गैंग हर किसी के ऊपर जानलेवा हमला कर फरार हो जाती है। अबतक लगभग एक दर्जन के करीब जानलेवा हमले इस गैंग के द्वारा किए जा चुके हैं। इनके आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं कुछ लोगों ने पहल करके एसपी मंडी के पास ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सदर थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें ग्रुप में जाकर कुछ युवा मारपीट करते हैं और पिछली कुछ घटनाएं भी इससे संबंधित पाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी। वहीं, पुलिस स्टेशन सदर में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। पुख्ता जानकारी और सबूतों के आधार पर ओर लोग भी अगर इसमें शामिल पाए गए, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह पब्लिक के सहयोग से समाधान कर लेंगे और इस तरह की घटनाएं आने वाले समय में इस क्षेत्र में नहीं होगीं।

वही पीड़ित के चाचा गामा अली ने कहा कि 17 जनवरी को टैक्सी चालक भतीजे राहुल के साथ मारपीट की गई, जो कि कोबरा गैंग के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है लेकिन अजय कुमार जो इस गैंग का लीडर है, वह अभी भी खुलेआम घूम रहा है।
जिसे पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की हालत नाजुक है और उसके दिमाग का ऑपरेशन भी हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने भी इस मामले में ढील छोड़ी है और उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः गंदे नाले से पिछले 18 साल से परेशान है बद्दी के निवासी

उन्होंने बताया कि रात दिन यह लोग कहीं भी बैठकर नशे करते हैं और लोगों को धमकाते हैं तथा बच्चों का स्कूल में आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की तथा पंडोह क्षेत्र में गश्त के माध्यम से भी जो लोग खुलेआम घूम रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं, उन्हें पकड़ने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो 9797 नंबर की गाड़ी जिसमें यह लोग हथियार रखते हैं और वह गाड़ी कोबरा गैंग की गाड़ी के नाम से प्रसिद्ध है और लोग इस गाड़ी को देख कर ही डर जाते हैं। यह लोग अकेले व्यक्ति को देखकर मारपीट करते हैं और टैक्सी ड्राइवरों को भी बहुत परेशान करते हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन इन पर कोई भी सख्त कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह सीधे तौर पर उन्हें सूचित करें, वह खुद मौके पर जाकर कार्यवाही करेगी।

वहीं ग्राम पंचायत पंडोह के स्थाई निवासी बालकराम ने बताया की पंडोह में कोबरा नामक गैंग सक्रिय हुई है। जिसने 17 पंचायतों के लोगों को प्रभावित किया हुआ है। इसमें कुछ युवा जुड़े हैं, जिनके आतंक से बच्चे स्कूल व कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं तथा महिलाओं के मन में डर फैला हुआ है।

उन्होंने कहा की यह लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है और पुलिस भी एक एफआईआर करती है और जमानत पर यह लोग छूट जाते हैं और बाहर आकर यह लोग स्थानीय जनता को परेशान करते हैं। पंडोह की जनता ने एसपी मंडी को ज्ञापन इसलिए सौंपा है कि बच्चे निडर होकर स्कूल व कॉलेज जा सके और कोबरा नामक गैंग के हर सदस्य को पकड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि यह लोग मक्खियों की तरह आते हैं और किसी एक व्यक्ति की टांग बाजू तोड़ कर निकल जाते हैं और मंडी में भी इन्होंने आतंक फैलाया है। स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इस आतंक से स्थानीय लोगों को निजात दिलाई जाए ताकि सभी निडर होकर अपने कार्य कर सकें।

उन्होंने कहा कि एसपी महोदय ने हमें भरोसा दिलाया कि कार्यवाही हो रही है और यदि कोई ऐसा मामला आपको दिखता है, तो आप सीधे तौर पर मुझे बताएं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन के कोरे आश्वासन है। पहले भी इन पर कोई खास कार्यवाही नहीं की गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।