12 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

एसके शर्मा । हमीरपुर 
जिला हमीरपुर में बुधवार शाम को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 12 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के बुंबलू क्षेत्र के गांव बल्ह का 41 वर्षीय व्यक्ति, मैहरे की 26 वर्षीय महिला, गांव तजियार की 17 वर्षीय लड़की और 32 वर्षीय महिला,
गांव बड़ा का 24 वर्षीय युवक, गांव कोहला का 36 वर्षीय व्यक्ति, गांव बिहरू की 48 वर्षीय महिला, गांव उट्टप की 54 वर्षीय महिला, भोरंज के सुलखान क्षेत्र के गांव भौंकरारोह का 21 वर्षीय युवक और जोलसप्पड़ क्षेत्र के गांव लंबोट का 59 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 64 वर्षीय महिला पाॅजीटिव पाई गई है।