सिदपुरघाड़ स्कूल में एनएसएस शिविर में पच्चीस छात्र छात्राएं ले रहे है भाग

Twenty five boys and girls are participating in the NSS camp at Sidpurghad School

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

ज्वाली ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिदपुरघाड़ में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान एनएसएस वॉलिटियर ने आज स्वच्छता को लेकर गांव व स्कूल परिसर में सफाई करके वहां पड़े कचरे को इकट्ठा किया तथा लोगों को स्वच्छता रखने से क्या फायदा होता है उसको लेकर जागरूक किया।

इस एनएसएस कैंप में स्कूल के पच्चीस छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। इस कैंप के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से लोग आकर इन बच्चों को अलग अलग विषयों की जानकारी भी दे रहे हैं। जो इन बच्चों के आगे चलकर भविष्य में काम आएगी। बच्चों में राष्ट्र सेवा की भावना उत्पन्न करने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

इस मौके पर उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र व एनएसएस के कार्यकारी अधिकारी संतोष राज व रेखा कुमारी इत्यादि मौजूद रहे। एनएसएस कार्यकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने कहा कि हम इस काम को लेकर बड़े उत्सक थे और बच्चे भी बहुत सहयोग कर रहे हैं।

बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत बच्चों को सिखाया जाता कि आज समाज में जो बुराई पनप रही है उन्हें कैसे दूर करना है तथा समाज का विकास किस तरह होना है!उसके बारे में भी बताया जा रहा है।

स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र का भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है तथा इसके साथ सभी स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग है। इससे हम सुचारु ढंग से काम कर रहे हैं। यह एनएसएस कैंप दिन रात सात दिवसीय होता है। आज कैंप का चौथा दिन है। सभी बच्चे बहुत ही बेहतरीन ढंग से काम कर रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन