बिलासपुर में युवक की मौत का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

गाड़ी से टक्कर मारे के बाद सडक़ के किनारे फेंक दिया था

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बिलासपुर में बीती रात कार टक्कर से घायल हुए युवक की मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद कुमार निवासी तलवाड़ चांदपुर के रूप में हुई है।

आरोपियों में शामिल प्रकाश व विकास निवासी सुंगल बिलासपुर के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादन हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर बस अड्डा के पास बीती देर रात दो युवकों ने अपनी गाड़ी से एक राहगीर को टक्कर मार दी थी। टक्कर से युवक के सिर में खून बहना शुरू हो गया। आरोपी घायल को अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाने के बजाए बंदला की तरफ चले गए। उन्होंने बंदला के साथ सडक़ किनारे घायल को फैंक दिया। इस बारे में एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा का कहना है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।