नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा…! चिट्टे सहित युवती और युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

नशा कारोबारीयों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सुलह विधानसभा क्षेत्र नाल्टीपुल से करीब 1 किलोमीटर गांव सालन में एक युवती जिसकी उम्र 23 वर्ष और युवक उमर 19 वर्ष से 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए भवारना पुलिस थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आज 23 मई 2024 दोपहर में एक युवती और एक युवक को शक के आधार पर पकडा और जब उनसे तलाशी ली गई तो पुलिस ने उक्त दोनों से 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अंजली राजपूत निवासी चंबा और युवक हरप्रीत सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान पता लगाया गया कि यह दोनों चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध काम करता दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि नशा कारोबारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। और नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें