दो दिवसीय जिला स्तरीय सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर के लुहनु मैदान स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉल में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आज समापन हो गया। वहीं, इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, हिमाचल प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह व हिमाचल प्रदेश मुख्य संयोजन दीपक राठौर ने ग्राम सभाओं को सशक्त करने को लेकर संगठन के पदाधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया और इन्हें अपने अपने ब्लॉक स्तर पर ले जाकर ग्रामसभाओं की शक्तियों व महत्व को लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की है, ताकि लोकसभा व विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधियों की तर्ज पर ही ग्रामसभाओं के पदाधिकारियों को भी एकसमान सम्मान मिल सके।

वहीं, संगठन के प्रदेश मुख्य संयोजक दीपक राठौर ने कहा कि ग्रामसभाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है, ताकि जनता की समस्याओं के समाधान के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सेब के उत्पादकों को उनके उत्पाद का सही दाम नहीं मिल पाने के पीछे प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए बागवानों की माली हालत खराब होने की बात कही है।

वहीं, दीपक राठौर का कहना है कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से बार बार पंचायत स्तर पर कोल्ड चैन व कोल्ड स्टोर बनाने की मांग की थी, जिससे बागवानों व किसानों की फसल को न केवल बर्बाद होने से बचाया जा सकता है, बल्कि बी व सी ग्रेड की फल सब्जियों को री प्रोसेस कर अचार, जैम, जैली व जूस के रूप में बाजार में बेचकर किसानों को सही दाम उपलब्ध करवाया जा सकता है, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी और आर्थिकी भी मजबूत होगी।