दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिमला एसडीटीटीए द्वारा करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता 80 के लगभग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 11,15,17,19 वर्ष के अलावा महिला-पुरुष व वैटर्न वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

जिला शिमला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सोमू राय ने बताया कि हर वर्ष एसोसिएशन द्वारा टेबल टेनिस प्रतियोगिता करवाई जाती थी, लेकिन कोरोना की वजह से हम पिछले दो वर्षाें से आयोजन नहीं कर पा रहे थे। अब धीरे-धीरे सभी खेल गतिविधियां शुरू होने लगी हैं, तो जिला एसोसिएशन द्वारा यह टेबल टेनिस प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन धर्मशाला में 1 से 4 अक्तूबर होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे शारिरिक ओर मानसिक दृष्टि से भी मजबूत होते हैं और युवा नशे से भी दूर रहते हैं।