द्रोणाचार्य कॉलेज में दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Two day Faculty Development Program organized at Dronacharya College

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय एफडीपी (फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ने मुख्यतिथि व चीफ पैटर्न के रूप में शिरकत की। वहीं महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यशाला में अध्यापकों ने शिक्षा, वाणिज्य, कला, ई-कॉमर्स, मनोविज्ञान, रिसर्च आदि विषयों पर अपने विचार सांझा किए और सूचनाओं का आदान प्रदान किया।

प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। वहीं कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने मेडिटेशन के माध्यम से तनाव दूर रखने की विधियां करवाई। चीफ पैटर्न जीएस पठानिया ने अध्यापकों को नए-नए शिक्षण परिवर्तनों के साथ जुड़े रहने और हमेशा अपने आप को क्रियाशील रहने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः वीरभूमि टैक्सी यूनियन ने निजी टैक्सी चालकों के खिलाफ खोला मोर्चा

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस. पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।