कोहला में हाेगा दाे दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयाेजन

एमसी शर्मा। नादौन

आम आदमी पार्टी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 4 व 5 दिसंबर को नादौन के निकटवर्ती कोटी शिव मंदिर कोहला में किया जा रहा है। इस दाे दिवसीय शिविर के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राज्य संगठन मंत्री ओबीसी विंग शैकीं ठुकराल तथा विधानसभा अध्यक्ष विकास डोगरा ने बताया कि इस शिविर के दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बलवंत तथा डॉ. किरण द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

यह भी देखें : MLSM कॉलेज में एथलेटिक मीट का हुआ शानदार आयोजन, कई एथलीटों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन…

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान सर्वाइकल, माइग्रेन, नसों का दर्द, पेट का दर्द, घुटनों का दर्द, कंधों का दर्द, रीढ़ की हड्डी, किडनी, गुर्दा, लीवर, पित्त की पत्थरी, पेशाब के रोग, थायराइड व रसोली के अतिरिक्त अन्य कई रोगों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। शैंकी ठुकराल तथा विकास डोगरा ने लोगों से आग्रह किया है कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं।