HPTU हमीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान” पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रंगोली प्रतियोगिता में भौतिकी विभाग के अक्षय पराशर, पल्लवी, ज्योतिका, प्रणती, शालिका गुलेरिया की टीम प्रथम, एमसीए की कंचन शर्मा, आंचल शर्मा, सृष्टि, साहिल व हर्ष की टीम द्वितीय और पर्यावरण विज्ञान विभाग की शिल्पा ठाकुर, सबीना शर्मा, वैशाली देवी, अंजलि धीमान, शीतल चौधरी, सुरजीत कौर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

यह खबर पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगड़ के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पर्यावरण विभाग की सुष्मिता, कर्ण व अतुल धीमान की टीम प्रथम, एमटेक के गौरव, निखिल व केशव की टीम द्वितीय, बीटेक के अभिनंदन, अक्षी पठानिया व कनिष्क की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में भौतिक विज्ञान विभाग के अक्षय ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय व एमसीए के अक्षय कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं, अनुकरणीय अभिलेख में दिव्या रानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों में क्रमशः 2000, 1500 व 1000 रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई रंगोली, पोस्टर मेकिंग व मॉडल का भी अवलोकन किया। इस मौके पर तकनीकी विवि के वित्त अधिकारी जगदीश चंद सहित प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।