शहीदी दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि और शहीदी दिवस के अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर ऊना में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि शहीदी दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम है जिन्हें राष्ट्रपिता के नाम से पुकारा जाता है। राघव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में यह दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर उन वीर सपूतों को याद किया जाता है जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष के दौरान अपने प्राणों तक न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर एडीसी ऊना डॉ अमित शर्मा, सहायक आयुक्त रेखा कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित रहे।