ज्वालामुखी में धूमधाम से करणी सेना का दूसरा स्थापना दिवस

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

करणी सेना के दूसरे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करणी सेना जिला कांगड़ा द्वारा ज्वालाजी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करणी सेना कांगड़ा जिला अध्यक्ष आशुतोष चौधरी ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के 22 राज्यों में करणी सेना दूसरा दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि करणी सेना हिमाचल के 8 जिलों में कार्य कर रही है तथा आने वाले दो महीनों में करणी सेना सदस्यता अभियान शुरू करेगी। हिमाचल में 5 लाख सदस्यों को जोड़ने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा बताया कि अभी तक करणी सेना हिमाचल में 1 लाख लोगों को करणी सेना के साथ जोड़ चुकी है तथा आने वाले एक वर्ष में हर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर करणी सेना के कार्यों के बारे में लोगों को अवगत करवाकर सदस्यता में जोड़ने का आग्रह करेगी। साथ ही संगठन से जुड़े तमाम लोगों से ये ही आह्वान किया किया गया कि वे अपने क्षेत्र में करणी सेना को मजबूत बनाने का काम करें। साथ ही पूरे समाज को अपने साथ लेकर चलने की दिशा में काम किया जाए।

इस कार्यक्रम में ज्वाला जी विधानसभा के करणी सेना के अध्यक्ष श अभिषेक राणा, जसवां-परागपुर के अध्यक्ष रामस्वरूप, देहरा के उपाध्यक्ष दीपक ढडवाल व करणी सेना कांगड़ा महिला शक्ति की उपाध्यक्ष नैना, करणी सेना कांगड़ा आईटी संयोजक अनिस सैनी, मोहित कश्यप, विपिन कुमार, रितिक और ज्वालाजी के बहुत से गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।