हमीरपुर में दो और लोगाें की रिपोर्ट आई नेगेटिव : डीसी

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित दो और लोगों के स्वस्थ होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इन्हें मिलाकर अभी तक जिला में कुल 58 मरीजों का सफल उपचार किया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि उपचारित इन दो व्यक्तियों में ग्वालपत्थर क्षेत्र के त्यूंगली गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग एवं गलौड़ क्षेत्र खुंग्गल गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

इन दोनों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत इन्हें गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है। डॉ. संजय जगोता ने बताया कि इसके अतिरिक्त गत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर से भी तीन रोगियों को उपचार के उपरांत आज गृह संगरोध में भेजा गया है। इनमें भोरंज क्षेत्र के डुंगरी की 29 वर्षीय महिला, मंगरोटी का 31 वर्षीय तथा मंढयार का 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज, नेरचौक रेफर किए गए अमनेड़ गांव के 61 वर्षीय बुजुर्ग को भी आज वहां से उपचार के उपरांत गृह संगरोध में भेज दिया गया है। उधर, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं सेकंडरी सुविधा स्थल आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि गत दिवस जिन तीन संक्रमित व्यक्तियों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, उन्हें भी आज अस्पताल से कड़े गृह-संगरोध में भेज दिया गया है। उपचारित व्यक्तियों में टौणी देवी क्षेत्र की 61 वर्षीय महिला, हमीरपुर क्षेत्र के 60 वर्षीय बुजुर्ग एवं नादौन क्षेत्र के 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।