शिमला में कोरोना के दो नए मामले

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
शिमला में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आए हैं। पहला कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय व्यक्ति 5 जुलाई को कश्मीर से 2 लोगों के साथ शिमला पहुंचा था और बालूगंज जामा मस्जिद के पास अपने घर पर क्वारंटाइन था। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि अन्य 2 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं दूसरा कोरोना पॉजिटिव सेब व्यापारी है और 5 जुलाई को ही शिमला आया था। इसकी उम्र 42 साल है और शिमला में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन था।
दोनों लोग जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं। इनमें एक सेब खरीदने आया लदानी और एक मजदूर है। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1302 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 345 हैं। 933 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से नौ की मौत हुई है। 13 मरीज राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं।