GPSSS जोगिंद्रनगर के दो होनहारों को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

Two promising students of GPSSS Jogindernagar got Shiksha Gaurav Samman
GPSSS जोगिंद्रनगर के दो होनहारों को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

जोगिंद्रनगरः- इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन और ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की तरफ से गुरुकुल पब्लिक स्कूल झलवान जोगिंद्रनगर की दसवीं पास छात्रा अवनी और बारहवीं कक्षा के अंशुमन को शिक्षा गौरव सम्मान से नवाजा गया।

उसे यह सम्मान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में अव्वल आने पर दिया गया। यह सम्मान इन एसोसिएशन द्वारा चम्बी शाहपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दिया गया। यह सम्मान उसने अपने माता-पिता तथा विद्यालय के प्रिंसिपल की उपस्थिति में लिया।

पढ़ें यह खबरः- कुलपति का आह्वान प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया दें, जनता में न हो दहशत 

उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह दिया गया। छात्रों ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि यह सम्मान का पल बड़ा गौरवशाली है। इस सम्मान से हमारे में तथा अन्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना प्रबल होगी। विद्यालय के निर्देशक विशाल अवस्थी को भी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वाेच्च पुरस्कार पदम सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह से अलंकृत किया गया। विशाल अवस्थी ने इस पुरस्कार का श्रेय मैनेजमेंट, अध्यापकों और अभिभावकों को दिया, जिन के सहयोग के बिना यह असंभव है।
संवाददाताः-जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।