अचानक आग लगने से गुज्जरों के दो रिहायशी कुल जले

उज्जवल हिमाचल। पठानकाेट

निकटवर्ती लोग इकट्ठे हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की पर तेज हवा के चलते आग बेकाबू होने से पराली, कपड़े व अन्य समान जल गए। प्रभावित नूर मोहम्मद व उमरदीन निवासी घरोटा ने कहा कि हवा के चलते आग इतनी तेजी से फैली कि पराली के अतिरिक्त दो रिहायशी कुल आग की चपेट में आ गए। हवा की वजह से लोग आग पर काबू न पा सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि वहां रह रहे परिवारों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

दहेज के लिए परेशान करने पर थाना एक की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना एक की पुलिस को दी शिकायत में शिकायकर्ता पीड़ित मोनिका निवासी पठानकोट ने बताया कि 2016 में उसकी शादी विशाल कुमार निवासी पठानकोट के साथ हुई थी। विवाह के समय मेरे पिता ने अपनी हैसियत और रुतबे के मुताबिक उन्हें काफी कुछ दिया। शुरुआत में तो पति ने उसे कभी तंग परेशान नहीं किया परंतु कुछ समय बाद उसे और दहेज लाने की मांग करने लगा। इतना ही नहीं पिता द्वारा दिए गए दहेज को भी उसने खुर्द-बुर्द करना शुरू कर दिया। थाना एक की पुलिस ने शिकायत के आधार पर विशाल कुमार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।