नियम तोडऩे पर पुलिस ने दो दुकानदारों के काटे चालान

नरेश धीमान । योल

कोरोना महामारी के कारण हर कोई दहशत में हैं। सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए कफ्र्यू ओर वीकेंड जैसी पाबंदियां लगा कर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुछेक लोग ऐसे भी हैं जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं । वहीं बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को पुलिस भी अव सख्ती दिखाने लगी है । वीकेंड के दौरान योल पुलिस ने रवीवार को पीरू सिंह चौक में एक मोबाइल शाप खली रखने पर चालान काटा । इसी तरह शनिवार को योल वाजार में भी दोपहर वाद दुकान खोलने पर चालान काटा वहीं सदर थाना पुलिस धर्मशाला के कार्यकारी प्रभारी मदन गोपाल ने बताया कि नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।