हमीरपुर में दस दिन के भीतर 3261 लोगों ने दी कोरोना को मात

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। पिछले दस दिन के भीतर 3200 से अधिक कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। डॉ. राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने और कोविड वार्ड में वेंटिलेटर सुविधा के चालू होने से कोरोना संक्रमित मरीजों का काफी लाभ पहुंचा है। मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला मुख्यालय पर तीन अलग-अलग जगह कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गृह संगरोध में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों का उपायुक्त हमीरपुर, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम, सीएमओ, बीएमओ, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ और अन्य अधिकारी हालचाल जान रहे हैं। जिले में शनिवार शाम तक कुल 12559 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 10301 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

जिले में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 2059 रह गई है। पिछले दस दिनों में 3261 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक साल में 71 के पार पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह में जिले में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, लेकिन जिस तरह से रिकवरी रेट बढ़ा है, उससे लोगों ने राहत की सांस ली है। कुल 2059 सक्रिय लोगों में से 1898 गृह पृथकवास में हैं। जबकि, शेष कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं।

जिले में यह रही पिछले दस दिनों की कोरोना की स्थिति

जिला हमीरपुर में 12 मई को कोरोना के 314 नए मामले आए, जबकि 102 लोग स्वस्थ हुए। इसी तरह 13 मई को कोरोना के 330 मामले आए, जबकि 369 स्वस्थ हुए। 14 मई को जिला में 200 मामले पॉजिटिव निकले, जबकि 368 लोग ठीक हुए। 15 मई को 260 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 320 लोग ठीक हुए। 16 मई को जिले में 145 कोरोना संक्रमित निकले तो 320 लोग स्वस्थ हुए। 17 मई को जिले में 203 मामले सामने आए तो 299 लोग स्वस्थ हुए। 18 मई को 255 कोरोना संक्रमित निकले, जबकि 423 लोग स्वस्थ हुए। 19 मई को जिले में 230 लोग पॉजिटिव जबकि 110 लोग ठीक हुए। 20 मई को जिले में 98 मामले सामने आए तो 400 लोग कोरोना से जंग जीते। इसी तरह 21 मई को जिले में 173 मामले सामने आए जबकि 320 लोग स्वस्थ हुए। इसी तरह 22 मई को जिले में कोरोना के 139 नए मामले, जबकि 332 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
उधर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि जिला हमीरपुर में बढ़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो रहे हैं, जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद संदेश है। कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। जिला के कोविड केयर सेंटरों में भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा जिला भर में कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। कोरोना कफ्र्यू में ढील के दौरान मास्क और सामाजिक दूूरी नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों का भी काफी सहयोग मिल रहा है।