दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज T-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर

Two-time world champion West Indies out of T20 World Cup
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज T-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर

डेस्क: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहले दौर के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

वेस्टइंडीज ने पहले दौर में तीन मैच खेले जिसमें से उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली थी तो वहीं दो मैचों में हार के साथ उसका सफर टी-20 वर्ल्ड कप से खत्म हो गया। निकोलस पूरन की कप्तानी में इस बार कैरेबियाई टीम ने निराश किया।

यह भी पढ़ेंः अलका लांबा ने जयराम ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मंडी में महिलाओं के साथ हुए सबसे अधिक दुष्कर्म

वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी है, लेकिन इस बार इस टीम का प्रदर्शन बेहद निचले स्तर का रहा।  टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के मैचों में ग्रुप बी की बात करें तो आयरलैंड की टीम 4 अंक के साथ पहले स्थान आ गई है और उसका सुपर-12 में पहुंचना तय हो गया है।

वहीं स्काटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर-12 में पहुंच जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है और उसके सुपर-12 में पहुंचना नामुमकिन है। ऐसे में अब कैरेबियाई टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।