काेराेना से दाे महिलाओं ने तोड़ा दम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में वीरवार को 2 कोरोनाग्रस्त महिलाओं की मौत हो गई। इसमें एक 68 वर्षीय महिला लाहुल और स्पीति और 80 वर्षीय महिला कुल्लू जिला की रहने वाली है। लाहुल-स्पीति की मृतक महिला सीएच मनाली से 11 अक्तूबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था।

वहीं, दूसरी महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से 14 अक्तूबर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लाहुल-स्पीति से संबंध रखने वाली महिला निमोनिया और कुल्लू से मृतक महिला कोरोना के गंभीर लक्षणों से ग्रसित थी। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओ की मौत हो गई है। बता दें कि जिला मंडी में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 32 मौतें हो चुकी है।