योजना के निर्माण में भाजपा नेता अटका रहे रोड़ा : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने आज “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत धामेढ़ गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा चांगर क्षेत्र के लिए 30 करोड़ रुपए से बन रही पेयजल योजना में धमेड़ के बाशिंदों को भी 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में निर्माणाधीन इस पेयजल योजना के निर्माण में भाजपा के कुछ स्वयंभू नेता रोड़ा अटका रहे हैं। वाबजूद इसके जल शक्ति विभाग को निर्धारित समय में योजना का निर्माण कार्य पूरा करने को खा गया है।

टूंडनी का बाग से ध्मेढ़ बाया महाशा बस्ती सड़क का निर्माण 2 करोड़ 40 लाख रुपए से विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर अंतिम चरण में है। सड़क पर शीघ्र ही तारकोल बिछा दी जाएगी। काजल ने कहा तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज और पीएचसी खुलने से ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने गांव के महिला मंडलों को भी सम्मानित किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने कहा भाजपा सरकार बेरोजगारी और महंगाई से जनता को निजात दिलाने में नाकाम रही है। सीमेंट हिमाचल में बनने के बाबजूद पंजाब से महंगा बिक रहा है।

उन्होंने पंचायत चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से प्रत्याशी का चयन करने को भी कहा। पंचायत प्रधान मदन लाल ने आजादी के लंबे अरसे बाद गांव तक सड़क पहुंचाने और पीने के पानी की समस्या का समाधान करने पर ग्रामीणों की तरफ से विधायक काजल का आभार जताया।

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक कुमार, हम राज, राम चंद, किशोरी लाल, सतीश सोनी, सहित महिला मंडलों की सुमनलता, सुनीता, संगीता, कमलेश, रक्षा देवी, गायत्री, सुमन देवी और कल्पना उपस्थित रहे। महिला मंडल प्रधानों ने दस दस हजार रुपए देने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया।