खाद्य विभाग की टीम ने बाजार में मिठाइयाें के सैंपल

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन बस अड्डा सहित मुख्य बाजार में वीरवार सुबह उस समय दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जब खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर खोया के सैंपल भरने आरंभ किए। जैसे ही इसकी सूचना दुकानदारों को मिली, तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। विभाग की टीम ने खाद्य निरीक्षका मधु कुमारी की अगवाई में मोबाइल वैन के माध्यम से यह निरीक्षण किया। राहत की बात यह रही कि मौका पर 14 दुकानदारों से जो खोया के सैंपल भरे गए यह सभी सैंपल सही पाए गए।

जानकारी देते हुए मधु कुमारी ने बताया कि मोबाइल बैन में एक मिनी लैब व अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं, जिससे मौके पर ही तुरंत सैंपल की जांच हो जाती है। उन्होंने बताया कि अब त्यौहारों व विवाह समारोहों का सीजन आ रहा है, जिसके कारण यह औचक निरीक्षण अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न दुकानों पर खोया के सैंपल भरे जा रहे हैं।

इसके उपरांत औचक निरीक्षण के दौरान आने वाले समय में मिठाइयों के सैंपल भी भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल बैन के कारण उनका कार्य काफी आसान हो गया है। क्योंकि मौका पर ही सैंपल जांच की सुविधा उपलब्ध है। मधु कुमारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि किसी के पास भी मिलावटी और खराब खोया व मिठाईयां पाई गई, तो उसके विरुद्ध मौका पर ही कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।