निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन परिसर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन में सब्जी मंडी के निकट निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन परिसर का केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माण स्थल का जायजा लिया। टीम की अगवाई में कर रहे विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र प्रकाश ने निर्माण स्थल का जायजा लेकर बताया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण गत तीन माह से निर्माण कार्य बंद था, जिसे अतिशीघ्र आरंभ करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब शीघ्र ही भवन परिसर का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

वहीं, निर्माण कार्य कर रही केडीएन कंपनी के निदेशक कमल वर्मा ने बताया कि कार्य प्रगती पर चल रहा है, परंतु कुछ समय के लिए बजट की धनराशि उपलब्ध न होने के कारण तीन माह के लिए निर्माण कार्य रुक गया था, परंतु अब बजट की राशि उपलब्ध हो गई है, जिससे यह कार्य अब दोबारा आरंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस भवन परिसर के निर्माण के लिए कुल 13 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक इस निर्माण में करीब एक करोड़ बीस लाख रुपए की राशि खर्च हो चुकी है और अगले चरण के लिए छह करोड़ रुपए की राशि की आवश्यकता है, जिसमें से करीब अढाई करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। जैसे ही राशि उपलब्ध हो जाएगी, वैसे ही तुरंत कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलते ही निर्माण कार्य आरंभ हो चुका था और उम्मीद है कि निर्माण कार्य का आगामी चरण भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।