दो वर्ष पहले बरसात में बहा था घर का डंगा, आज तक नहीं लगा

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

असहाय व्यक्ति की सरकार भी अनुसनी कर देती है, बार-बार आग्रह करने पर भी इंसान लाचार हो जाता है और सब भगवान भरोसे छोड़ देता है और अगर व्यक्ति बीमार और हर तरफ से लाचार हो तो हार मान लेता है। ऐसा ही एक वाक्या ज्वालामुखी उपमंडल के खुंडियां तहसील की सुराणी पंचायत के सपडालू गांव में देखने को मिला जहां एक लाचार और बीमार व्यक्ति ने दर दर विभागों के दरवाजे खटकाए और विधायक से भी गुहार लगाई पर उसे निराशा ही हाथ लगी।

देशराज ने अपना दुख प्रकट करते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके घर के पास की खड्ड भयावह रूप धारण कर उसके घर के पास लगे डंगे को बहा ले गई। उसके बाद लाचार देशराज ने विधायक रमेश धवाला से इस डंगे को लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया और विधायक ने उन्हें बीडीओ देहरा से मिलने को कहा। बीडीओ ने उन्हें सुराणी में जेई से मिलने को कहा और उसके बाद पंचायत सुराणी में प्रधान से मिलने को कहा। देशराज सभी से मिले सभी पत्र दिए पर आजतक कोई भी सुनवाई नहीं हुई और न ही उनका डंगा लग पाया।

देशराज ने बतया की वह 6 बार शिकायत पत्र सौंप चुके हैं, पर कोई भी मौका देखने नहीं आया और न ही उनका डंगा लगा। देशराज कोई काम नहीं कर पाते हैं और बीमार रहते हैं, उनकी टांग में समस्या है, उनकी पत्नी भी एलर्जी से पीड़ित हैं और उनकी दो बेटियां है और इतने समर्थ नहीं है कि डंगा लगवा सकें। इसलिए उन्होंने विभाग, पंचायत व विधायक से मांग की है कि बरसात भारी पड़ने से पहले उनका डंगा लगवा दिया जाए, ताकि बरसात में उनके घर को नुकसान न हो।

शिव सेना पंजाब हिमाचल अध्यक्ष रणजीत धीमान देशराज के घर टिप्प सपडालू ग्राम पंचायत सुरानी में गए और उनकी व्यथा सुनी और बताया कि इस परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि यह दोबारा डंगा लगा सकें और न ही परिवार को बीपीएल सूची में लिया गया है।

सरकार ऐसे लोगों की मदद क्यों नहीं करती। बार-बार आश्वासन दिए जाते हैं कि काम हो जाएगा हो जाएगा, पर लगभग 2 वर्ष में यह काम नहीं हुआ। बरसात के मौसम में अगर इनके मकान को उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी भरपाई कैसे होगी। उन्होंने सरकार आग्रह किया है कि गरीब और जरूरतमंद की मदद की जाए और शीघ्र डंगे का कार्य करवाया जाए।