9 ग्राम चिट्टे सहित दाे युवक गिरफ्तार

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवी पुलिस ने गत रात्रि चैहड के पास दो युवाओं से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इन युवाओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि घुमारवीं पुलिस दल एसएचओ रोहित राय के नेतृत्व में गश्त कर रहा था। जैसे ही पुलिस दल चैहड के पास पहुंचा, तो पुलिस को देख कर एक गाड़ी में सवार दो युवा भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने थोड़ी दूर तक पीछा कर इन युवाओंं को पकड़ लिया।

पुलिस ने इन दोनों युवाओं से 9 ग्राम चिटटा बरामद किया। बाद में इन युवाओं की पहचान सुनील कुमार उर्फ मनु निवासी चैहड़ घुमारवीं तथा संदीप कुमार उर्फ सैंडी निवासी दकड़ी चौक घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों युवाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी राजेेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है तथा कहा कि पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।