इन सड़काें के लिए दो करोड़ 11 लाख मंजूर : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कोहाला से मंदल को जोड़ने के लिए दो करोड़ 11 लाख रूपए मंजूर हुए है। विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर पुल का निर्माण दो वर्ष भीतर करवाकर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा।

शुक्रवार को कोहाला से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक काजल ने कहा कि मटौर चौक से कोहाला गांव तक सड़क के विस्तारीकरण के लिए तीन करोड़ रूपए की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। काजल ने कहा कि करोना महामारी के चलते ग्रामीणों को सामाजिक दूरी का इमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कुछ विपक्षी दल के लोग कोहाला में पुल निर्माण का श्रेय भाजपा सरकार को दे रहे हैं। असलियत में यह दोनों कार्य विधायक प्राथमिकता योजना वर्ष 2015-16 के तहत स्वीकृत हुए हैं।

ग्रामीणों ने बाड़ी गांव से तरगड़ी तक रास्ते का निर्माण करवाने की मांग रखी। काजल ने विधायक निधि से धन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में वचित्र, रविंद्र सिंह, राजकुमार, अशोक, प्यार सिंह, मस्तराम, अमर सिंह, स्वर्णा देवी व बंसीलाल भी उपस्थित रहे।