4.13 ग्राम चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

chitta recovered
chitta news pic

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। बिलासपुर

थाना बरमाणा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एएसआई प्रभाकर राम अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस टीम डैहर चौक बरमाणा में पहुंची। यहां पर पुलिस ने नाका लगाया और आते-जाते वाहनों की चैकिंग शुरू की। इसी दौरान एक कार घागस की तरफ से आई, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया और चालक से कार के कागजात दिखाने को कहा, जिस पर चालक ने कहा कि कार के कागजात उसके मोबाईल में हैं और उसी समय वह साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की ओर देखने लगा। जिस पर संबंधित व्यक्ति घबरा गया।

यह भी देखें : एशिया के पहले ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक में जल्‍द शुरू होगी स्‍केटिंग, बर्फ जमाने का काम शुरू…

पुलिस ने जब उससे घबराने का कारण पूछा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली, तो कार के डैशबोर्ड में बने एक खाने से चिट्टा बरामद हुआ। जिसका वजन 4.13 ग्राम निकला। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में कार चालक आखिल शर्मा निवासी जलपेड तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी व साथ वाली सीट पर बैठे साहिल चंदेल निवासी तलयाड तहसील सदर जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरूद्ध थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।